जानिए देश में कितने हुए कोरोना के मरीज

कोरोनावायरस: 7 लाख के पार हुआ कोरोना मामलों का आंकड़ा, अबतक 20 हजार से ज्यादा की जा चुकी है जान

देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.02 करोड़ के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं


 देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने के बजाय फैलता ही जा रहा है और हालात ऐसे हो गए हैं कि देस में अब कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 7 लाक को भी पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के कुल 22252 नए मामले आए हैं और इन मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना केस बढ़कर 719665 हो गए हैं। हालांकि इनमें एक्टिव केस कम और ठीक हो चुके लोगों की संख्या ज्यादा है। कुल मामलों में 259597 एक्टिव केस हैं।


कोरोना वायरस के नए केस सामने आने के साथ देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और आंकड़ा 20 हजार को भी पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 467 मौतें दर्ज की गई हैं और अबतक यह वायरस देशभर में कुल 20160 लोगों की जान ले चुका है।हालांकि भारत में कोरोना वायरस समक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक देशभर में कुल 439947 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 15515 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 61 प्रतिशत के ऊपर बना हुआ है। सोमवार को ही देशभर में कुल 2.41 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 1.02 करोड़ के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा अपने करीबी मित्रों और सगे संबंधियों तक फैलाएं

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.17 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 67.36 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 30.40 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.32 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 16.26 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 65 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.87 लाख केस सामने आ चुके है।



Comments

Popular Posts